महासमुंद पुलिस दो आरोपी तस्करी करते गांजा के साथ गिरफ्तार किया



छत्तीसगढ महासमुन्द। नशीले पदार्थ, अवैध शराब मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले पर कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग कर परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर ही रहें थे तभी  ओडिसा राज्य मुखबिरों सें सूचना प्राप्त हुवा.


1. प्रकरण महासमुन्द की ओर आ रही वाहन टेमरीनाका कोमाखान के पास घेराबंदी कर रोका पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे  संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई. जिसमे भारी मात्रा में गांजा मिला। 04 प्लास्टिक बोरी में 120 किलो ग्राम के 3 लाख रूपये कीमत गांजा मिला थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है।

2. प्रकरण इसी प्रकार थाना बसना मे स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला को गिरप्तार किया ग्राम परसकोल चैक पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारूति स्विफ्ट डिजायर क्रमांक CG 19 BJ 2391 आ रही थी जिसमे 01 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम (01) हरि सिंह अगरिया पिता बिन्टू अगरिया उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गांगपुर थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा हाल ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश निवासी की तलाशी लेने पर मारूति स्विफ्ट डिजायर के पीछे डिक्की में 05 प्लास्टिक बोरी में 100 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। 

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली