सात दिवसीय शिखर चिल्ड्रन समर कैंप प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजन


महासमुंद।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा सात दिवसीय( शिखर )चिल्ड्रन समर कैंप का समापन स्थानीय सभागार टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ , मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलाग उपस्थित रहीं कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के बालक एवं बालिकाओं ने इस शिविर में सिखाए गए राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा से एकाग्रता की शक्ति को पहचाना नैतिक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण का बीज बोने की कला इस बाल्यकाल से ही सिखने का अनुभव छोटे छोटे बच्चों ने सभी श्रोताओं के समक्ष रखा. 

ब्रम्हा कुमारी सुषमा बहन ने अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस की याद दिलाते हुए मंच संचालन प्रारंभ किया कार्यक्रम की शुरुआत ब्रम्हा कुमार दीपक भाई करूणा और वात्सल्य के देवी मां के उपर बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया, पिथौरा सेवाकेंद्र से पधारी ब्रम्हा कुमारी तोमेशवरी बहन मातृत्व दिवस की शुभकामना देते हुए हम सभी को एक मां के अन्दर छुपी गुणों एवं विशेषताओं को धारण करने की विधि सरल राजयोग मेडिटेशन बताया और अनुभव भी कराया,पिथौरा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हा कुमारी पुष्पा बहन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, बच्चों ने बहुत ही सुन्दर गीत संगीत के माध्यम से सभा को खुशनुमा बना दिया , बच्चों ने सोशल मीडिया अवेयरनेस के उपर बहुत ही सुन्दर लघु नाटक प्रस्तुत किया , जिससे शिकार आज का पूरा समाज ग्रसित है, और अन्त में मुख्य अतिथि श्रीमती राशि महिलाग एवं सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी प्रीति बहन ने सभी बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार एवं ईश्वरीय सौगात प्रदान 

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली