रामायण जनमानस को भक्ति व आस्था से जोड़ देता हैं


महासमुंद विधानसभा 2023।  क्षेत्र रामायण आयोजन जनमानस को भक्ति व आस्था से जोड़कर सराबोर कर देते हैं कोन्दकेरा मे समस्त ग्रामवासी के तत्वधान में मानसगान समारोह (रामायण) कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें किसान नेता अशवन्त तुषार साहू राम कथा का श्रवण करने पहुंचे. 


रामचंद्र भगवान के चित्र पर चंदन, गुलाल लगाकर कर पुजा,अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया

जहां अपने उद्बोधन मे तुषार साहू ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आयोजन समिति की तारीफ करते हुए कहा कि कोन्दकेरा में आयोजित मानस स्पर्धा की ख्याति इतनी है कि दूसरे जिलों से मंडली राम नाम का गुणगान करने पहुंचती है। जीवन के भागदौड़ में आज लोगों के पास समय का आभाव है लेकिन ऐसे आयोजन जनमानस को भक्ति व आस्था से जोड़कर सराबोर कर देते हैं। निश्चित रूप से ऐसा आयोजन सभी स्थानों में होना चाहिए ताकि लोग भक्ति से जुड़ सके।


साथ में राजकुमार सेन, पुनित ध्रुव, राजकुमार साहू, चुरामणी चन्द्राकार, नागेश साहू, शुशील साहू, अर्जुन ध्रुव,केशव ध्रुव, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे !

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश