लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन ने बोरियां खुर्द, महतारी अंगना के स्वच्छता पर किया जागरूकता अभियान

रायपुर 30 अप्रैल। लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन के तत्वधान में बोरियां खुर्द  महतारी अंगना पार्षद कार्यालय के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान आस पास जगहों पर बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।  बच्चों की जितनी भी प्रशंसा की जाए बहुत कम है। बारिश भी हो रही थी फिर भी स्वच्छता अभियान का कार्य चल रहा था। 


बच्चों का लगना और उत्साह के साथ ये कार्य संपन्न किए। बच्चों  में स्वच्छता अभियान के प्रति बहुत ही जूनून रहा वो अपना कार्य करते रहे रुके नहीं। इस कार्य में पल्लवी निर्मलकर,जागृति साहू,मोनिका दीवान, प्रभा साहू,कीर्ति साहू,कुमकुम साहू, लुकेश साहू,टीना साहू, छत्तीसगढ़ महतारी महिला स्व: सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती यमुना साहू जी, सुश्री भुनेश्वरी जी, सभी के सहयोग से इस स्वच्छता, जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश