उड़ीसा से गांजा तस्करी करते तीन लोग गिरफ्तार

महासमुंद। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा था , थाना कोमाखान के थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुरन्धर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हूवा की  03 व्यक्ति अवैद्य गांजा रखकर विक्रय के लिए उड़ीसा राज्य से लेकर महासमुंद की ओर आ रहा हैं। 

शिव प्रसाद सिंह हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था जरिए मुखबीर से सूचना मिलने पर टेमरी नाका एनएच 353 में पहुंचकर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा अभय अग्रवाल - राजू गुप्ता - योगेश ठाकुर के कब्जे से रखे एक सूटकेस में 11 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा और कुछ नकदी रकम जप्त कर गया आरोपी को नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया। 

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश