बागबाहरा पोल्ट्री फार्म में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार
महासमुन्द। बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोग ग्राम पडकीपाली खार में ताश पत्ती जुआ खेलने की सूचना पर थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल महासमुंद के संयुक्त टीम पडकीपाली खार पारस पोल्ट्री फार्म हाउस में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपियों गिरफ्तार किया गया।
01 पारस चंद्राकर पिता तिलक राम चंद्राकर 02 संदीप सोनी पिता बाल गोविन्द सोनी 03 राकेश चंद्राकर पिता तेजन चंद्राकर 04 देव सिंह ध्रुव पिता सीताराम ध्रुव 05 रूपेश साहू पिता सेवाराम साहू 06 आकाश चंद्राकर पिता तेज राम चंद्राकर 07 सुनील जैन पिता केशरीचंद जैन 08 बैजनाथ साहू पिता राजाराम साहू 09 चंद्र कुमार साहू पिता धनेश राम साहू 10 खेमराज जैन पिता स्व. तेजमल जैन
के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 73000 रूपये एवं 10 नग मोबाईल रूपये , 08 नग मो.सा. एक कार जप्त कर कब्जा में पुलिस के लिया गया है एवं आरोपीयों को समय सदर में गिरफ्तार किया गया।

Comments
Post a Comment