चार सालों में छत्तीसगढ़ ने चहुंमुखी विकास : अनीश राजवानी

महासमुंद । शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अनीश राजवानी ने कहा कि भूपेश सरकार के चार सालों में छत्तीसगढ़ ने चहुंमुखी विकास किया है । राज्य में योजनाओं से किसान सशक्त हुये, संस्कृति को पुन: स्थापित किया जा रहा है । नगरीय निकायों में लोगों का समस्याओं का एक फोन पर निराकरण हो रहा है ।











भूपेश सरकार ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कर्ज माफ कर इतिहास रच दिया । पहले ही निर्णय से किसानों के विकास का जो रथ दौड़ा, जो आज तक अनवरत जारी है। सरकार के न्याय से किसानों की आय बढ़ी और उनके खातों में 16 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि आयी । चार साल में 24 लाख किसान सरकार की योजना से लाभान्वित हुये । सहकारी समितियों का पुनर्गठन किया । आत्मानंद स्कूल के माध्यम से गरीब बच्चों का अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा पूरा किया । महिलाओं को सशक्त बनाने समूहों को गोठान से जोड़ा । इससे किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद भी मिली । जैविक खेती और पशुधन को बढ़ावा मिला । उद्योगों को बढ़ावा देने व्यापारियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही है । बस्तर में मिलेट की खेती में कोदो, कुटकी व रागी को बढ़ावा दिया जा रहा है  । इससे उस क्षेत्र के लोगों के आय के नये स्रोत खुल रहे हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश