किसानों का राज्य कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को करनी पड़ी पावर प्लांट विरोध 301 दिनों तक अखंड सत्याग्रह, 301

महासमुन्द। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 301 वें दिन धान कटाई ढुलाई की व्यस्तता के बाद भी लगभग  किसान एवं महिला किसानों ने भाग लिया



किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट उद्योग के खिलाफ इस ऐतिहासिक आंदोलन में अंचल के किसान साथ दे रहे हैं, शासन-प्रशासन की उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना हरकत के खिलाफ जनता बगावत करती है,तब यही शासन-प्रशासन के लोग जनता को दोषी ठहराते हैं। प्रजा तंत्रीय व्यवस्था में शासन और नौकरशाह प्रजा की बात नहीं सुनते तो वहां जंगल राज पनपता है। महासमुन्द जिले के शासन प्रशासन किसानों की धौर्य का परीक्षा न ले अन्यथा प्रशासन को कोर्ट के कटघरे में खड़ा करने के लिए सत्याग्रही बाध्य होंगे। जब तक करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को शासन यहां से निरस्त नहीं करेगी तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी किसानों की जीत होगी |

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश