गोदाम से विभिन्न प्रकार के लोहे के समान को चोरी करने वाले 8 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


महासमुंद। महासमुंद थाना तुमगाँव में प्रमोद कुमार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की गोदाम से स्लीपर सेंट्रिंग, प्लेट ,चैनल, ब्रेसिंग, टावर पुटिंग, टावर बेसींग को किसी अज्ञात लोगों द्वारा गोदाम के पीछे दिवार और खिड़की को तोड़कर चोरी कर ले गया है, जिसकी खोजबीन में सायबर सेल की टीम को मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त हुई की ग्राम कौआझर के कुछ आसामाजिक प्रवृत्ति के लोग आपस में मिलकर रोज ही शराब और मांस का सेवन कर पार्टी मना रहे है उक्त संदेहियों को तलब कर इनसे पूछताछ किया अपराध कबूल किया और बतया प्रमोद कुमार सैनी के गोदाम के दीवाल एवं खिड़की को तोड़कर लोहे के उक्त सामानों को चोरी कर ले गए थे और कबाड़ी नेतु पारधी एवं समीम तंवर के पास बेचकर शराब, मुर्गा की पार्टी किया चोरी में शामिल आरोपी 

1. खेलु साहनी  2. बुधारू खड़िया  3. मुकेश बेहरा  4.सूरज यादव  5. नेतराम उर्फ़ नेतु  6.ईश्वर ध्रुव 7. सागर ध्रुव

8 आरोपी समीम तंवर कबाड़ी आरंग जिला रायपुर निवासी है जिसके पास चुराए समान को बेचा गया था आरोपियों द्वारा चोरी किये गए सामान के परिवहन करने के लिए ट्रेक्टर CG06 GG 7785 तथा छोटा हांथी वाहन जिसका नम्बर CG06 M 0769 को भी जप्त किया गया है 

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश