खुटेरी में राम कथा महाज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्रामीणों ने किया अमृत कथा रसपान
महासमुंद खल्लारी विधानसभा के ग्राम खुटेरी पिथौरा जनपद के अंतर्गत रघुनंदन पटेल भूतपूर्व सरपंच चंचला बाई पटेल परिवार के द्वारा ग्रामीणों के विशेष सहयोग से राम कथा महाज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस पुनित आयोजन में उपस्थित होकर कथा वाचक साध्वी श्री राधिका किशोरी जी के मुखारवृन्द से प्रभु श्री राम चन्द्र जी के अमृत कथा का ग्राम खुटेरी एवं मानस प्रेमी को रसपान करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा।


Comments
Post a Comment