अवैद्य रेत परिवहन करते 06 ट्रेक्टर जप्त
महासमुन्द। जिला मेँ अवैध रेत उत्तखन्न की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही करते हुवे थाना प्रभारी सांकरा आशिष वाशनिक द्वारा अभियान चलाकर 06 ट्रेक्टर चालकों को ट्रेक्टर समेत अवैध रेत परिवहन करते रोका गया, जिसे थाना सांकरा मेँ विधिवत 102 जा. फौ.की कार्यवाही कर खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया।
पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन मेँ थाना प्रभारी सांकरा आशीष वाशनिक, सउनि राजेंद्र भोई, प्रधान आर. भोजराज प्रधान,बाजीपाल बाघ, आर. जितेश साहू,दिलीप पटेल, ब्रजेश बाघ, कमल साहू, व अन्य सांकरा पुलिस द्वारा किया गया


Comments
Post a Comment